NEWS PR डेस्क : पटना में एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम की कुख्यात अपराधी से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर गोली चला दिया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।जवाबी कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी परमानंद यादव को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल परमानंद यादव को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है।
वही इसकी पुष्टि करते हुए सिटी sp पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि बेऊर थाना क्षेत्र में stf की टीम को सूचना मिली थी इसके आधार पर पटना पुलिस और stf की टीम छापेमारी कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया लेकिन एक अपराधी मसौढी NH की ओर भगाने लगा था और मसौढी NH पर पुलिस की टीम के जांच के दौरान ही अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। लेकिन पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए और आत्मरक्षार्थ के लिए पुलिस ने अपराधी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और अपराधी को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाल परमानंद यादव के रूप में हुई है जो कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करता है इस पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या, लूट, डकैती सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
परमानंद यादव झारखंड निवासी राहुल सिंह के साथ मिलकर पूर्व में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। राहुल सिंह भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है और उसके खिलाफ झारखंड में कई मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी को पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।