भागलपुर मे माघी पूर्णिमा के अवसर पर आज श्रद्धालुओं ने गंगा में अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, श्रद्धालु गण अहले सुबह से ही गंगा घाट पर जमा हो गए और आस्था की डुबकी लगाई.
देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में हो गई एक तरफ जहां एसडीआरएफ की टीम वह आपदा मित्र की टीम ड्यूटी पर तैनात थे वहीं दूसरी ओर नगर निगम की उदासीनता साफ देखने को मिल रही थी खासकर भागलपुर बरारी सीढ़ी घाट पुल घाट में ना तो साफ सफाई की व्यवस्था थी और ना ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था थी जबकि सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के भीड़ इसी गंगा घाट पर लगती है, श्रद्धालुगण जो आस्था की डुबकी लगाने गंगा घाट पहुंचे थे सबों को नगर निगम के उदासीनता के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, गंगा घाट में आज श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर गंगाजल लेकर पूजा पाठ करते हुए अपने परिवार और देश की शुभ मंगल कामनाओं की कामना की। बरारी सीढ़ी घाट पुल घाट पिपली धाम घाट मुसहरी घाट बटेश्वर घाट से लेकर सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ते दिखी।