डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर बड़ा हादसा टला — चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी महिला, RPF-जीआरपी की सूझबूझ से बची जान

Jyoti Sinha

रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सियालदह से वाराणसी जा रही एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच गिर पड़ी, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी जवानों की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई।
महिला को मामूली चोटें आईं और प्राथमिक जांच के बाद उसने यात्रा जारी रखने का फैसला लिया।

भोजन खरीदने के लिए उतरी थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार, महिला यात्री माया मांझी (सियालदह-योगनगरी स्पेशल, ट्रेन संख्या 04311 अप) से वाराणसी जा रही थी।
शाम करीब 6 बजे ट्रेन डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रुकी। इसी दौरान वह कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरी।
जब वह वापस लौटी, तब तक ट्रेन चलने लगी थी। जल्दबाज़ी में चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच जा गिरी।

आरपीएफ-जीआरपी जवानों की तत्परता से टला हादसा

घटना देखते ही ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक जे.पी. चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र यादव, सरोज खान और जीआरपी टीम तुरंत हरकत में आ गए।
उन्होंने महिला को गिरते देख जोर से पुकार लगाई, जिससे ट्रेन मैनेजर ने तत्काल गाड़ी रुकवा दी।
टीम ने यात्रियों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
महिला को केवल हल्की चोटें आईं और कुछ देर बाद वह संभल गई।

इलाज से इनकार, फिर से शुरू किया सफर

बचाव के बाद आरपीएफ अधिकारियों ने महिला से पूछताछ की।
उसने अपना नाम माया मांझी बताया और कहा कि वह सियालदह से वाराणसी जा रही थी।
इलाज के प्रस्ताव को उसने यह कहकर ठुकरा दिया कि उसे केवल हल्की चोटें हैं।
महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद आरपीएफ ने डीडीयू कंट्रोल रूम को सूचना दी और उसी ट्रेन से उसे वाराणसी के लिए रवाना कर दिया

मानवता और सतर्कता का उदाहरण बनी आरपीएफ-जीआरपी टीम

समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे प्रशासन ने जवानों की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है।
यह घटना फिर से याद दिलाती है कि चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना कितना खतरनाक हो सकता है।

Share This Article