भागलपुर नाथनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मथुरापुर में एक छात्र ने आम पकाने वाला गैस (कार्बेट) लेकर आया था छठी कक्षा के एक छात्र ने खेल-खेल में टिफिन के दौरान अपने बैग में रखे आम पकाने वाले कार्बेट गैस में पानी मिला दिया और माचिस की तीली लगा दी इससे कार्बन में धमाके जैसी आवाज हुई और पास खड़ा पहली कक्षा का एक छात्र गंभीर रूप से झुलस गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के दौरान कार्बन की गर्मी और धुएं से बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलस गया, साथ ही दाहिनी आंख के पास गहरी चोट आई है घटना के बाद मौजूद अन्य छात्रों ने झुलसे हुए छात्र को तुरंत स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास पहुंचाया, ले.
इस लापरवाही को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है लोगों का कहना है कि विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है साथ ही, ऐसी घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि शिक्षक और प्रशासन बच्चों की देखभाल और आपात स्थिति में उचित निर्णय लेने में असफल हो रहे हैं
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधे दास ने बताया कि एक बच्चे के द्वारा ऐसी घटना हुई है बच्चे की परिजन उसे इलाज के लिए लेकर गए जिस बच्चे ने ऐसा किया है, उसका पता लगा रहे है