फिल्मी स्टाइल में भाग रहा था गांजा तस्कर, खेत में पलटी लग्जरी कार, 40 लाख का माल जब्त

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर जिले में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस को देखकर गांजा लोड लग्जरी कार का चालक फिल्मी अंदाज़ में गाड़ी भगाने लगा, लेकिन भागने के दौरान उसकी कार खेत में पलट गई। तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने वाहन से करीब 40 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया है।

औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी की ओर से एक लग्जरी वाहन में मादक पदार्थ की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने भी संदिग्ध वाहन का पीछा शुरू कर दिया।

तेज रफ्तार में भाग रही कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे एक खेत में जाकर पलट गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पलटी हुई लग्जरी कार को जब्त कर थाना लाया। तलाशी के दौरान वाहन से 88 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गांजा नेपाल से तस्करी कर सीतामढ़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था।

मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि औराई थाना की पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे की खेप जब्त की है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक की पहचान कर ली गई है और तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share This Article