भागलपुर पीरपैंती बाजार के वार्ड संख्या 06 में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर के लीक होने से मोहम्मद जहीर के घर में भीषण आग लग गई बताया जाता है कि नया गैस सिलेंडर भरवाकर लाया गया था। जैसे ही सिलेंडर को चूल्हे से जोड़ा गया और माचिस जलाई गई, सिलेंडर के मुंह से गैस लीक होकर उसमें आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।घर में मौजूद बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई काबू नहीं पा सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही सिलेंडर का गैस खत्म हो गया, जिससे आग की तीव्रता कम हुई।
इसके बाद ग्रामीणों ने मोटर से पानी डालकर आग पर नियंत्रण पाया।दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग को पूरी तरह ठंडा किया और किसी तरह की पुनः लपट न उठे इसके लिए आसपास की जगह को भी सुरक्षित किया। आगजनी की इस घटना में घर के कपड़े, बिस्तर, फर्नीचर समेत कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।आग लगते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते गैस खत्म नहीं होता और फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.