चलती ट्रक में अचानक लगी भीषण आग ,बीच सड़क पर धू धू कर जली ट्रक

Patna Desk

भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बाय पास पर चलती ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते ट्रक बीच सड़क पर धु धु कर जलने लगी.

चालक और उपचालक ने जल्दी ट्रक से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई , मौके पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां पहुची तब जाकर तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जब तक आग बुझाता तब तक ट्रक जलकर राख हो चुका था ।इस आग की घटना से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारे लग गई वही जी ट्रक में आग लगी है वह झारखंड की गाड़ी है जिसका नंबर है jh18 m2358. इस ट्रक के वाहन मालिक सकरी गली साहिबगंज के रहने वाले धनंजय यादव हैं।

Share This Article