बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है! रेलवे प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है। देश की सबसे तेज और आधुनिक ट्रेन अब बिहार में और रफ्तार भरने वाली है। जल्द ही मुजफ्फरपुर से चार अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा सकती है।
पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के निर्देश पर सोनपुर मंडल ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। संभावित रूटों में नई दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा और बनारस शामिल हैं। इस संबंध में रेलवे ने एक विस्तृत फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रेलवे अधिकारियों की मानें तो अगले 15 दिनों तक ऑपरेटिंग और वाणिज्य विभाग की टीम स्टेशन पर व्यापक अध्ययन करेगी। रिपोर्ट में तकनीकी, आर्थिक, कानूनी और समयबद्धता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही, यह भी जांचा जाएगा कि वंदे भारत के संचालन से मौजूदा ट्रेनों की सेवाओं पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा।
यात्रियों की राय भी होगी शामिल
फिजीबिलिटी रिपोर्ट में केवल आंकड़ों पर ही नहीं, बल्कि स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की राय को भी शामिल किया जाएगा। पीआरएस काउंटर और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों से बातचीत कर उनके सुझाव और मांग को रिपोर्ट में दर्ज किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड को पहले ही इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट पूरी तरह से गोपनीय ढंग से तैयार की जा रही है।
अगर सब कुछ योजना के अनुरूप रहा, तो आने वाले कुछ महीनों में मुजफ्फरपुर से चार रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। यह बिहार के रेलवे नेटवर्क के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा।