अपने कारनामों से हमेशा ही सुर्खियों बटोरने वाला कटिहार सदर अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है, यहां एक मरीज की मौत वार्ड में नहीं बल्कि फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंस कर हो गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दूसरे दिन है वह गायब हो गया तीसरी दिन जब सफाई कर्मचारी अस्पताल की साफ सफाई कर रहे थे.
इसी दौरान बदबू से परेशान लोगों ने खोजबीन की तो पता चला कि सदर अस्पताल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंस कर मरीज की मौत हो गई, चौंकाने वाला यह मामला कटिहार सदर अस्पताल के सेकंड फ्लोर में स्थित फायर अलार्म सिस्टम के केबिन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।