बाढ़ के चपेट में आने पर बेल्थु गाँव की एक छात्रा की मौत

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज के शाहकुणड प्रखण्ड के बेल्थु पंचायत में बाढ़ के चपेट में आने पर एक छात्रा की हुई मौत| इस घटना कि जानकारी जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण, सीओ हरशा कुमारी, विडिओ राजीव रंजन को मिलने पर बेल्थु गाँव पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात किये साथ ही बाढ़ के पानी में डुबे बच्चे के परिजनों से भी मुलाकात करते हुए सरकार के द्वारा सहायता राशि दिलाने कि बात कही|

इस दौरान जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार एंव ग्रामीणों ने बताया कि गंगा जलस्तर बढने पर बेल्थु पंचायत बाढ़ के चपेट में आ जाने पर आज सुबह गाँव की एक छात्रा कल्पना कुमारी शौच करने जाने पर गहरे पानी में चले जाने पर मौत हुई है, जो डुबे छात्रा कल्पना कुमारी उम्र 12 वर्ष पिता स्व. धर्मेन्द्र महतो वार्ड 12 बेल्थु गाँव निवासी है, पुलिस डुबे छात्रा कल्पना कुमारी का शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेजा जा रहा है|

Share This Article