फेसबुक पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्रवाई में 4 गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे बरामद

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना युवकों को भारी पड़ गया। फेसबुक पर एक युवक का देशी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है की गौरीचक थाना अंतर्गत का है जहाँ दिनांक 6 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली थी कि फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में देशी कट्टा लिए दिखाई दे रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने सूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर वायरल वीडियो का सत्यापन किया। जांच के दौरान वीडियो से जुड़े युवकों की पहचान की गई और उनके संभावित ठिकानों का पता लगाया गया। पुलिस ने चिन्हित ठिकानों पर क्रमबद्ध छापामारी करते हुए इस मामले में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान 02 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article