भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के सरधो निवासी बिट्टू दास की पत्नी चंदा देवी को अपने दो बच्चों संग बीते 28 जुलाई को जिले के घंटाघर के समीप से एक युवक लेकर फरार हो गया बताते चलें कि उक्त महिला दृष्टिहीन है फिर उसे युवक लेकर फरार क्यों हुआ। वहीं पीड़ित पति ने बताया कि मेरी पत्नी लोन के रूप में 90 हजार उठाई थी उसी पैसे के लोभ में सरधो गांव के विजय यादव का भैगना मुकेश यादव मेरी पत्नी को भगा ले गया वह युवक नशें का सेवन करता है वह कुछ भी कर सकता है।
वहीं पीड़ित बिट्टू दास ने डाक के माध्यम से अपना लिखित आवेदन भागलपुर एस एस पी और हरिजन थाना के नाम भेजा है।वे कहते हैं कि मैं अपनी पत्नी को खाना बनाकर खिलाता था बड़ी मुश्किल से हमने अपने बच्चों का लालन-पालन किया है। मुझे पत्नी और बच्चे सही सलामत मिल जाए यही बहुत है। वहीं मुकेश यादव भी अपने घर से फरार है।अब यह सोचना भी लाजिमी है कि आखिर एक दृष्टिहीन महिला को युवक क्यों भगाकर ले जाएगा क्या यह प्यार है अथवा कुछ और..