NEWS PR DESK– शनिवार व्रत है. शनिवार को कर्मफलदाता शनि देव की पूजा करते हैं. आज फाल्गुन शुक्ल नवमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, आयुष्मान् योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. शनिवार की व्रत कथा सुनने से व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है. आज के पंचांग से जानते हैं रवि योग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.
आज शनिवार व्रत, रवि योग, शनि हरेंगे सारे कष्ट, जानें मुहूर्त, राहुकाल
आज का पंचांग, 8 मार्च 2025.
हाइलाइट्स
आज शनिवार व्रत और शनि देव की पूजा करें.
रवि योग पूरे दिन रहेगा, शुभ कार्य करें.
आज का दिशाशूल पूर्व दिशा में है.
आज का पंचांग, 8 मार्च 2025: आज रवि योग में शनिवार व्रत है. यह योग पूरे दिन रहेगा. आज फाल्गुन शुक्ल नवमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, आयुष्मान् योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन राशि का चंद्रमा है. शनिवार को कर्मफलदाता शनि देव की पूजा करते हैं. सुबह में स्नान के बाद शनिवार व्रत और शनि देव की पूजा का संकल्प करें. उसके बाद शनि देव के मंदिर में जाकर विधिपूर्वक पूजन करें. शनि महाराज को नीले फूल, शमी के पत्ते, सरसों का तेल, धूप, दीप आदि अर्पित करें. उसके बाद शनि चालीसा, शनि स्तोत्र का पाठ करें.
उसके बाद शनिवार की व्रत कथा पढ़ें. साढ़ेसाती या ढैय्या की दशा चल रही है तो आप छाया दान करें. इसके लिए एक कटोरे में सरसों या तिल के तेल को भर लें, उसमें अपनी छाया देखें. उसके बाद उस तेल को बर्तन सहित किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करें. इस उपाय से साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव में कमी आती है.