NEWS PR DESK- बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी गांव के समीप तेज आंधी तूफान के बीच एक तेज रफ्तार लग्जरी कार और बाइक की टक्कर में रेल कर्मी बाइक सवार जेपी कॉलेज नारायणपुर में कार्यरत पप्पू यादव उर्फ संजय यादव के पुत्र संदीप कुमार की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक ये बाइक पर सवार होकर के खगड़िया रेल स्टेशन से विभागीय काम से हाईवे के रास्ते गौछारी की ओर जा रहे थे इसी दौरान लग्जरी कार की टक्कर से घटनास्थल पर ही रेल कर्मी संदीप कुमार की मौत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और संदीप हवा में उछलकर सड़क से गड्ढे में जा गिरे।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची महेशखूंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल खगड़िया में पोस्टमार्टम कराकर देर रात ही परिजनों को सौंप दिया लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो चुका है मृतक के पिता संजय यादव ने बताया कि लग्जरी कार के विरुद्ध यातायात थाना खगड़िया में आवेदन दिया जाएगा इकलौता पुत्र संदीप की मौत से उनके परिजन समेत क्षेत्रवासी गमगीन देखे गए उनके व्यवहार कुशल व व्यक्तित्व को लेकर हर कोई आपस में चर्चा कर रहे थे