अंतिम यात्रा पर निकले आचार्य किशोर कुणाल, इन मार्गों से होते हुए पहुंचेगी कोनहरा घाट

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा कुर्जी आवास से महावीर मंदिर और कोनहारा घाट तक निकली। सुबह 9 बजे यात्रा शुरू हुई और रास्ते में हजारों लोग भावुक हो गए। उनके सामाजिक योगदानों को याद करते हुए महावीर मंदिर न्यास के चिकित्सक, कर्मी, और पटना विश्वविद्यालय के छात्र-शिक्षक शामिल हुए।

किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी से शुरू होकर राजीव नगर, अटल पथ, पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर (सुबह 10:00 बजे), गांधी मैदान, मरीन ड्राइव, गायघाट, गांधी सेतु होते हुए कोनहारा घाट हाजीपुर पहुंचेगी। वहां करीब 1: 00 बजे आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शवयात्रा के दौरान भी उनके व्यक्तित्व और सामाजिक योगदानों को लोग याद करते रहे।आचार्य किशोर कुणाल का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

उनके अंतिम दर्शन के लिए देर रात तक कुर्जी स्थित सायण निलयम आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। सुबह होते ही शहर के गणमान्य लोग, राजनेता, शिक्षाविद, और समाजसेवी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनकी सादगी और उपलब्धियों की चर्चा हर किसी की जुबान पर थी।मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह भी देर रात किशोर कुणाल के आवास पर पहुंचे। किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी देर रात पहुंचे, जहां उन्होंने किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि दी।

Share This Article