बड़ा हादसा: सूखी टहनी गिरने से जूस विक्रेता गंभीर रूप से घायल

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित सैनडिस कंपाउंड मैदान के मुख्य गेट के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सूखी टहनी गिरने से एक जूस विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया यह हादसा राघोपुर निवासी प्रमोद यादव के साथ हुआ, जो वर्षों से यहां पर गन्ने का जूस बेचने का काम करता है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ प्रमोद यादव रोज की तरह जूस की दुकान चला रहा था तभी एक पेड़ की सूखी और भारी टहनी उसके सिर पर गिर गई वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा हादसे के वक्त ठेले पर ज्यादा भीड़ नहीं थी.

जिससे बाकी लोग जान बचाकर वहां से हट गए स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रमोद को उठाकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका इलाज चल रहा है अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रमोद की हालत नाजुक बनी हुई है लोगों का कहना है कि प्रमोद यादव कई वर्षों से यही काम कर रहा था और इलाके में उसकी पहचान एक मेहनती व्यक्ति के रूप में थी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

जैसे-जैसे गर्मी और धूप बढ़ रही है, पेड़ों की सूखी टहनियां कमजोर होकर गिरने लगती हैं कुछ दिन पहले सुलतानगंज इलाके में भी इसी तरह की टहनी गिरने से कई लोगों की जान चली गई थी स्थानीय लोगों ने वन विभाग और नगर निगम से अपील की है कि शहर के सभी पुराने और सूखे पेड़ों की जांच कर उन्हें हटाया जाए या उनकी टहनियों की छंटाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके

Share This Article