कैंसर से जंग हार गईं एक्ट्रेस प्रिया मराठे, इंडस्ट्री में शोक की लहर,अंकिता लोखंडे हुईं भावुक

Jyoti Sinha

हिंदी और मराठी फिल्मों व टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा प्रिया मराठे का रविवार को 38 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं और आखिरकार बीमारी से हार गईं। उनके जाने की खबर से फैंस और इंडस्ट्री गहरे सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर तमाम सितारे और चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

अंकिता लोखंडे का इमोशनल नोट
टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में प्रिया मराठे ने वर्षा का किरदार निभाया था, जबकि अंकिता लोखंडे अर्चना के रोल में नजर आई थीं। दोनों ऑन-स्क्रीन बहनें थीं और शूटिंग के दौरान गहरी दोस्त बन गईं। प्रिया के निधन की खबर के बाद अंकिता ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें साझा कर लंबा इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने कहा कि प्रिया उनकी पहली दोस्त थीं जिनके साथ उन्होंने ढेरों यादें बनाई थीं। वह, प्रिया और प्रार्थना मिलकर एक छोटा-सा ग्रुप बनाते थे और एक-दूसरे को प्यार से “वेडी” कहकर बुलाते थे।

अंकिता ने लिखा— “मेरी वेडी… तुम्हारी बहुत याद आएगी। तुमने हर मुश्किल का सामना हिम्मत से किया। तुम्हें खोना मेरे लिए बहुत कठिन है। तुम हमेशा मेरी यादों और दिल में रहोगी। ओम शांति।”

ट्रोलिंग का शिकार भी हुईं अंकिता
हालांकि इस भावुक पोस्ट के बाद अंकिता को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्रोल किया। वजह यह रही कि प्रिया के निधन के अगले ही दिन अंकिता ने श्रद्धांजलि दी, जबकि इससे पहले वह गणपति उत्सव की तैयारियों में व्यस्त दिखीं। इसको लेकर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई। हालांकि, बड़ी संख्या में फैंस उनके समर्थन में भी सामने आए।

प्रिया मराठे के निधन से टीवी और मराठी इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके निभाए किरदार और उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी।

Share This Article