लॉकडाउन का पालन करने के लिए राजधानी में तैनात किए गए 5 अतिरिक्त बल

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : बिहार में 5 मई से संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है और इसका सही ढंग से पालन हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सख़्त कार्यवाही कर रही है। पूरे राज्य में अतिरिक्त पांच कंपनी बल तैनात किए गए हैं। सभी नियुक्त बलों को राज्य सरकार और जिला पुलिस मुख्यालय से विस्तृत निर्देश दिए गए है।

बिहार के ADG जितेंद्र कुमार ने बताया सरकार कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए सभी जिलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया की दवाइयों की कालाबाज़ारी पर नकेल कसने के लिए टीम का गठन किया गया है और छापेमारी भी की जा रही है। राज्य के सभी जिलों में छापेमारी की जा रही है।छापेमारी में 50 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त भी हुए हैं। मामले में अभी चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ADG ने यह भी कहा की इन मामलो में असामाजिक तत्त्व शामिल है। कालाबाज़ारी करने वालो को किसी हाल में बक्शा नहीं  जाएगा।

Share This Article