दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन सतर्क, मूर्ति विसर्जन की होगी वीडियोग्राफी

Jyoti Sinha

पटना: नवरात्र शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए बिहार प्रशासन ने कड़ी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस बार मूर्ति विसर्जन के दौरान हर जुलूस और समूह की वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही छतों से पत्थरबाजी या मांस फेंकने जैसी हरकत करने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई होगी।

मुख्य सचिव की बैठक

गुरुवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी जिलों के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और रेलवे एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। बैठक में निर्देश दिया गया कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाए, भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था हो और सोशल मीडिया गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए।

भौतिक सत्यापन और सतर्कता

बीते वर्षों में विसर्जन के दौरान कई बार पत्थरबाजी और मांस के टुकड़े फेंकने जैसी घटनाएँ हुई हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बनी थी। इसी को देखते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया गया है। मूर्ति विसर्जन स्थलों का भौतिक सत्यापन होगा और पूरे आयोजन की रिकॉर्डिंग रखी जाएगी ताकि उपद्रव करने वालों की पहचान तुरंत की जा सके।

निर्बाध बिजली आपूर्ति पर जोर

दशहरा के साथ-साथ दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की। ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि पूजा पंडालों और आसपास के इलाकों में सुरक्षित ढंग से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी आकस्मिक स्थिति में तुरंत बिजली आपूर्ति बंद करने की व्यवस्था भी रखी जाएगी।

Share This Article