आखिर किसकी है बरामद HIV किट और सर्जिकल गाउन, जवाब नहीं दे रहा प्रबंधन, कौन है इसका खलनायक?

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाले सामानों को बाजार में कैसे पहुंचाया जा रहा है इसका खुलासा 14 नवंबर को हुआ। शराब की सूचना पर पीरबहोर थाना की पुलिस ने छापेमारी में बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने मुस्लिम हाई स्कूल के पास बीएम दास गली में अभी-अंजू निकेतन बॉयज होस्टल के ग्राउंड फ्लोर में रखे बोरे में सरकारी सामान पाया गया है। पुलिस ने सूचना औषधि विभाग को दी जिसपर संयुक्त कार्रवाई में 3450 डिस्पोजेबल गाउन और 2455 HIV एड्स किट बरामद गिया। बैच नंबर से कराई गई जांच में पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का कनेक्शन सामने आया है।

औषधि विभाग का कहना है कि अब तक की जांच में पटना मेडिकल कॉलेज का कनेक्शन जुड़ा है। अब ड्रग इंस्पेक्टर ने जांच के लिए पीएमसीएच से जानकारी मांगी है लेकिन अब तक कोई सूचना नहीं दी गई है। पटना मेडिकल कॉलेज में सरकारी सामानों का बड़ा खेल चल रहा है। अस्पताल में उपयोग होने के बजाए सरकारी सामान बाजार में पहुंच रहे हैं। पटना के औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारी भी सरकारी सामानों के बाजार में मिलने से चौंकन्ना हैं। उनका कहना है कि रविवार की रात पुलिस और औषधि विभाग की कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है।

औषधि विभाग का कहना है कि बड़ा सवाल यह है कि जब सामानों की सप्लाई पीएमसीएच को की गई थी लेकिन अब सामान बाहर कैसे आ गया। बाहर सामान कहां से आया इस पर जांच की जा रही है। औषधि विभाग का कहना है कि PMCH में सप्लाई हुआ सामान कहां से बाहर आया इसकी जांच की जा रही है। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कौन है इस खेल खलनायक? किसके कहने पर हॉस्टल में रखा गया था सरकारी डिस्पोजेबल गाउन और HIV एड्स किट? कही इस खेल में पीएमसीएच के अधिकारी या कर्मी तो नहीं है सम्मिलित? बताएँगे आपको हर वो राज जो राज बन कर रह गया.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

 

 

Share This Article