राजधानी पटना के बाद वैशाली में भी अपराधियों ने मचाया तांडव, फायरिंग करते हुए भागे…

Sanjeev Shrivastava

वैशालीः सोमवार को राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। वहीं मंगलवार को एक बार फिर से बिहार के वैशाली जिले के सराय में स्थित फिनो बैंक से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस कि माने तो सीसीटीव फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। वहीं बैंककर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

बता दें कि जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बैंक कैशियर विक्की कुमार ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद हथियारों से लैस तीन अपराधियों ने जबरन बैंक में प्रवेश किया। जबकि एक अपराधी बैंक के बाहर पर बैठा था।

बैंक में प्रवेश करते ही अपराधी मारपीट करने लगे एवं हथियार के बल पर लॉकर का ताला खुलवाया और 3 लाख 98 हजार 430 रुपये लूट लिए और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए लालगंज की ओर भाग गए।

Share This Article