नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे और संजय जायसवाल मीडिया से बचते नजर आये

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की जंग खत्म होने के बाद तमाम पार्टियाँ अपनी दाल के साथ बैठक कर नई सरकार बनाने को लेकर रणनीतियाँ तैयार कर रही हैं। आज कई पार्टियों ने अपने विधायक दल के साथ बैठक की हैं। इसी बीच खबर हैं की मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मिलने पहुंचे थे।

लगभग 1 घंटे तक सीएम आवास में मुलाकात के बाद बाहर निकलते वक़्त मीडिया के नजरो से दूरी बनाते दिखे सुशील कुमार मोदी और अन्य नेताएँ। मीडिया ने सवाल भी पूछे पर मीडिया के सवालों से बचते हुए तीनो नेता वहाँ से निकल गए।

आपको बता दे की इस मुलाक़ात के बाद करीब 3.30 बजे जदयू ऑफिस के लिए निकलेंगे नीतीश कुमार। इस बार के चुनाव बहुमत के साथ NDA ने अपनी जीत हासिल की हैं जिसके बाद पार्टी में ख़ुशी का माहौल हैं। आपको बता दे की इस बार की जीत के बाद नीतीश कुमार बिहार में 7वी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे जो एक इतिहास रचने के बराबर हैं।

Share This Article