नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा बनाए गए संस्थानों को भी नहीं छोड़ा और देश को लूटने का काम किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अक्सर लोकतंत्र और संस्थाओं की बात करती है, लेकिन सच्चाई ये है कि खुद उन्हीं संस्थाओं की साख को नुकसान पहुँचाया है।
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों की यादों और धरोहरों का अपमान किया है।पटना में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जिसने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय ईडी का गठन करवाया और अब खुद ही उस संस्था पर सवाल खड़े कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि यंग इंडिया कंपनी के जरिए गरीबों के पैसे को भी हड़पा जा रहा है और इस पूरे मामले में जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई की जानी चाहिए।पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी दिया बयानसम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम ने बिहार के विकास के लिए निरंतर समय और प्रयास दिया है। उन्होंने बताया कि मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे और 4 मई को ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम में शामिल होने का भी प्रस्ताव है।उन्होंने यह भी बताया कि अगले 15 दिनों में पटना एयरपोर्ट से एक करोड़ से ज्यादा यात्री यात्रा कर सकेंगे, जबकि राज्य में दस नए छोटे और बड़े एयरपोर्ट के निर्माण का काम जारी है।महागठबंधन और लालू यादव पर हमलासम्राट चौधरी ने 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को हराने का संकल्प जताया। इसके साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि वे किसी भी मुद्दे और किसी भी जगह बहस के लिए तैयार हैं और बीजेपी का हर कार्यकर्ता इसका जवाब देने को तैयार है।बंगाल हिंसा पर भी साधा निशानापश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सम्राट चौधरी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा के जिम्मेदार कौन हैं, ये देश की जनता ने अपनी आँखों से देखा है।