रविवार को देर रात लगभग साढ़े 11 बजे एक आभूषण कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पटना स्वर्ण व्यवसायियों ने मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। आभूषण कारोबारी की हत्या के खिलाफ पटना स्वर्ण व्यवसाई ने सोमवार को दुकान बंद कर विरोध जताने का फैसला लिया है। वही व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पटना के आभूषण दुकानदारो ने थाने में दुकानों की चाभियां जमा करने की बात कही है। दरअसल 1 बजे ढूंडा शाही परिसर में इकट्ठे होकर एसएसपी राजीव मिश्रा से सुरक्षा की गुहार लगाने और हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचेंगे । वही सोमवार को घटना स्थल पर पहुंची पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि घटना की सूचना पर पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमे एक अपराधकर्मी देर रात पैदल आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल के पीछे पीरबहोर थाना क्षेत्र के उस मकान में इंट्री करते दिखा है ।
यूपी आगरा में टेंपो चालक हत्या से जुड़ा है मामला-जो महज चंद मिनट के बाद पैदल भागता नजर आया है।घायल आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल की इलाज के क्रम में मौत हुई है ।अपराधी कितने की संख्या में थे इसका पता लगाने के लिए घटना स्थल पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।मृतक को कितनी गोलियां मारी गई है ये पोस्टमार्टम से पता चल पाएगा ।फिलहाल हत्या का कारण यूपी के आगरा में कुछ माह पूर्व टेंपो चालक मौत से जुड़ा बताया जा रहा जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस की जानकारी लेने के दौरान साझा की है ।फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के हर एंगल को खंगाल रही है।घटना स्थल का मैपिंग फोरेंसिक टीम से भी कराया गया है जिल्द अपराधी चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।