दरभंगा के लोगों के लिए राहत की खबर है। कुछ समय के ठहराव के बाद दरभंगा-बेंगलुरु हवाई मार्ग पर एक बार फिर से उड़ान सेवा बहाल कर दी गई है। स्पाइसजेट द्वारा इस रूट पर 11 जून से टिकट बुकिंग शुरू की गई थी, लेकिन अब यह सेवा शनिवार (15 जून) से दोबारा शुरू हो चुकी है। इस बीच, 18 और 19 जून के लिए टिकट बुकिंग जारी है, जिससे यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है।
उड़ानें पहले रद्द, अब शुरू
पिछले महीने 29 मई से दरभंगा और बेंगलुरु के बीच हवाई सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को समर शेड्यूल में इस रूट पर कोई फ्लाइट नहीं रखी गई थी। हालांकि, बिना किसी पूर्व सूचना के शनिवार को अचानक उड़ान सेवा फिर से शुरू कर दी गई।
17 जून तक नहीं मिलेगी उड़ान सुविधा
फिलहाल 17 जून तक के लिए कोई टिकट बुकिंग उपलब्ध नहीं है, लेकिन 18 और 19 जून के लिए सीटों की बुकिंग चालू है। इसके बाद 10 जुलाई तक टिकट बुकिंग दोबारा स्थगित रहेगी।
11 जुलाई से फिर रोजाना उड़ान की संभावना
11 जुलाई से स्पाइसजेट द्वारा इस रूट पर दैनिक टिकट बुकिंग फिर से शुरू की जा रही है। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि यह सेवा समर शेड्यूल के अंतर्गत अस्थायी रूप से शामिल है, और उड़ान संचालन की कोई पक्की गारंटी नहीं है।
किराए की जानकारी
इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को लगभग ₹10,671 का किराया चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में जो लोग आवश्यक कार्य या यात्रा के उद्देश्य से बेंगलुरु जाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुविधा फिर से उपलब्ध हो चुकी है – हालांकि इसके स्थायित्व को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।