गोपालगंज से भी उड़ान भर सकेंगे विमान, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन लोकसभा में उठाया मुद्दा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज स्थित सबेया हवाई अड्डा से भी जल्द ही फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती है। गोपालगंज के सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने लोकसभा में इस मुद्दा को उठाया। सांसद ने सबेया एयरपोर्ट के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में यह एयरपोर्ट काफी मददगार साबित हुआ था। सबेया एयरपोर्ट पर आज भी दो लंबा रनवे है, जिसकी मरम्मत करने की जरूरत है, ताकि कम खर्च में ही हवाई यात्रा शुरू हो सके।

सांसद ने कहा कि  सबेया एयरपोर्ट की जमीन का रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी किया है।  जिसमें 1011 लोगों ने 338.66 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण किया है। रक्षा मंत्रालय की मदद से बिहार सरकार के माध्यम से स्थानीय जिला प्रशासन को कागजात उपलब्ध कराते हुए सख्त आदेश दिया जाये, जिससे एयर लाइनें उड़ान भरने के लिए जल्दी तैयार हो सके। सांसद ने लोकसभा में रक्षा मंत्री से अतिक्रमण मुक्त कराकर सबेया एयरपोर्ट को चालू करने की मांग की।

सांसद ने कहा कि बिहार में विदेशी मुद्रा सबसे ज्यादा गोपालगंज और सीवान जिला में आता है क्योंकि गोपालगंज और सीमावर्ती जिला सीवान समेत आसपास के जिलों के लाखों लोग खाड़ी देशों में रहते हैं। ये सभी लोग 150 से दो सौ किलोमीटर दूर जाकर दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं। दिल्ली के लिए गोपालगंज से कोई सीधी ट्रेन भी नहीं है। अगर ‘डिमांड फोर ग्रांट’ में आरसीएस में लोकेशन की वृद्धि की जाती है तो निश्चित ही गोपालगंज को भी फायदा होगा।

गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट

Share This Article