भागलपुर के सुल्तानगंज मुख्य चौक बाजार पर मजदूर दिवस के अवसर पर जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने मजदूरों के बीच मजदूर दिवस मनाया इस दौरान उन्होंने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया अजीत कुमार ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मजदूरों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग देश के विकास की रीढ़ है और उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है उन्होंने मौजूदा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मजदूर मौजूद थे।
सभी ने अजीत कुमार के विचारों का समर्थन किया और उन्हें अपना सहयोग देने का वादा किया मजदूरों ने अपनी समस्याओं से भी अजीत कुमार को अवगत कराया इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, राजद नेता विभूति यादव भी मौजूद थे उन्होंने भी मजदूरों को संबोधित किया और उनके अधिकारों के लिए लड़ने का आश्वासन दिया अफरोज आलम ने कहा कि राजद हमेशा मजदूरों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी। विभूति यादव ने कहा कि मजदूरों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है और हमें हमेशा उनके कल्याण के लिए तत्पर रहना चाहिए कार्यक्रम का समापन अजीत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी मजदूरों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे.