दिल्ली में लाल किला के समीप आतंकी ब्लास्ट की घटना के बाद गया में कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. महाबोधि मंदिर, विष्णु पद मंदिर और गया एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है. गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दिल्ली में लाल किले के समीप हुए ब्लास्ट की आतंकी घटना के बाद गया जी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है.
संभावित आतंकी खतरों वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है. गया एयरपोर्ट, महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है.