NEWSPR DESK- कोरोना महामारी को देखते हुए आईआईटी पटना के छात्रों की परीक्षा टाल दी गई है आपको बता दें कि संस्थान के बीटेक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने वाली थी वहीं कई छात्र अभी क्वारंटीन मे हैं।
छात्रों की बेहतर स्थिति में ना होने की वजह से छात्र भी परीक्षा की तैयारी ठीक से नहीं कर पा रहे थे संस्थान के कई शिक्षक भी अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं हालांकि राहत की बात यह है कि इन की रिकवरी तेजी से हो रही है.
संस्थान की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा. मेघना दत्त ने बताया कि छात्रहित में फाइनल सेमेस्टर सहित अन्य सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं टालने का निर्णय लिया गया। हालांकि ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ली जानी थी।
परीक्षा को लेकर नया शेड्यूल संस्थान की वेबसाइट पर अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। संस्थान ने उन छात्रों को अब घर भेजने का निर्णय लिया है जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और जिनका रिपोर्ट निगेटिव है। 25 अप्रैल तक इन छात्रों को घर भेजने की योजना है।