सुविधओं से लैस होंगे पटना के सभी सरकारी अस्पताल

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR डेस्क: राजधानी पटना में मरीजों को अब प्राईवेट अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए सभी सरकार अस्पतालों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी जोरशोर से हो रही है. NEWSPR से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने जानकारी दिया है.

मरीज अक्सर करते थे शिकायत:

पटना सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में दिखाने आए मरीज अक्सर शिकायत करते रहते हैं कि सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. ब्लड, यूरिन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सब कुछ बाहर से ही करवाने पड़ते हैं. अब उन्हें ऐसा नहीं करना होगा. पटना जिला अंतर्गत PHC से लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में ये तमाम सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी.

अस्पताल में लगेंगे ट्रांसफार्मर:

सिविल सर्जन पटना ने आगे बताया कि अस्पतालों में अलग से केवल अस्पताल परिसर में सप्लाई देने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे. जिसके लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. बहुत जल्द इसपर भी कम शुरू हो जाएगा. रही बात एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनों की तो जो मशीने खराब हैं. उन्हें रिपेयर किया जाएगा. जो मशीने बिल्कुल खराब हैं, उन्हें बदलकर नई मशीन लाई जाएगी. लेकिन हर हाल में यह सुविधा मरीजों को निशुल्क मुहैया कराई जाएगी.

गौरतलब है कि पटना सिविल सर्जन विभा कुमारी ने हाल के दिनों में कई PHC का दौरा भी की थीं. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. साथ ही सब कुछ ठीक होने के बाद मरीजों के साथ लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की भी उन्होंने बात कही है.

पटना से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट

Share This Article