NEWSPR DESK PATNA- बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 30 सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक भेंटें दीं। एनडीए की इस संयुक्त मुलाकात में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह तथा लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों ओर दिखाई दिए। ललन सिंह ने पीएम मोदी को एक पुस्तक भेंट की, जबकि बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने पारंपरिक पाग और मखाना की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मधुबनी पेंटिंग की एक खूबसूरत कलाकृति भी उपहार में दी गई।
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। बिहार में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता हर जिले में जाकर कार्यकर्त्ता सम्मलेन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बिहार में सत्ता परिवर्तन की जो चर्चा चल रही थी उस पर पूरी तरह विराम लग चुका है। सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा के चौथे चरण में जिलों का दौरा कर रहे हैं। उनके साथ हर जगह उनके डिप्टी और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी दिखाई दे रहे हैं। हर मंच पर एनडीए के नेता एकजुटता का परिचय दे रहे हैं।