भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव से नवगछिया को जोड़ने वाली जर्जर ग्रामीण सड़क पर बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा टल गया बाइक दुर्घटना में घायल युवकों को लेकर जेएलएनएमसीएच भागलपुर जा रही एम्बुलेंस अचानक सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हो गई और पलट गई पलटते ही वाहन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और चंद मिनटों में एम्बुलेंस धधकती आग की लपटों में घिर गई। हालात ऐसे बने कि मौके पर अफरातफरी मच गई।
लेकिन वहीं मौजूद ग्रामीणों ने अदम्य साहस दिखाते हुए चालक और घायलों को जलते वाहन से बाहर खींच लिया। उनकी तत्परता से एक बड़ा जनहानि का खतरा टल गया सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक एम्बुलेंस पूरी तरह राख में बदल चुकी थी जर्जर सड़कों पर फिर उठा सवाल हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों की बदहाली को सामने ला दिया है। लोगों का कहना है कि आए दिन गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण हादसे हो रहे हैं। चुनावी मौसम नज़दीक है, लेकिन अब भी सवाल जस का तस है—क्या सरकार ग्रामीण इलाकों की इन सड़कों की सुध लेगी? या फिर हादसों की तपिश में जनता यूं ही जलती रहेगी.