दुनिया में कई तरह के इंसान हैं जिनके शरीर की बनावट ऐसी हो जाती है जिस कारण उन्हें समाज में एक अलग ही नजर से देखा जाने लगता है. आज हम एक ऐसी ही लड़की के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो पेसे से तो मॉडल है लेकिन उसका एक पैर 45KG का है. सुनकर अजीब तो लगा होगा लेकिन इस मॉडल की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. ये हंस कर सब दर्द सहन कर लेती हैं और हमेशा लोगों को प्रेरित करने की बात करती हैं.
अमेरिका की रहने वाली ये 23 वर्षीय मॉडल महोगनी गेटर शारीरिक रूप से विकलांग हैं लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी. अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट mirror के मुताबिक, महोगनी गेटर जब पैदा हुई थीं तो ही उनको lymphedema नाम की एक बीमारी थी. इसमें उनके बॉडी में एक्सेस लिक्विड जमा होकर बॉडी के जो नाजुक या कहें सॉफ्ट टिश्यू होते हैं उनपर टारगेट करता है. इसके कारण ही उनकी बॉडी का लेफ्ट हिस्सा सूजा रहता है. धीरे-धीरे उनका एक पांव 45 किलो का हो गया है.
बता दें कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. बस वो पैर की सूजन को घटाने के लिए थेरेपी और कई तरह के मसाज सेशन लेती रहती हैं. उनके इसी पैर के कारण लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया. पर इस सबकी परवाह किए बिना वो आगे बढ़ती रहीं.
अपनी इसी कमजोरी को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया. ये ताकत ही उन लोगों के लिए उनका करारा जवाब था. वो अपने इसी पांव के साथ मॉडल की तरह से फोटोशूट करवाकर तस्वीरें अपलोड करने लगीं. कई लोगों ने अच्छे कमेंट्स भी किए. यूजर्स उनसे प्रेरित भी हुए.
महोगनी ने बताया, ‘जब इस बीमारी के बारे में मां को पता चला, तो वो काफी परेशान थीं. बचपन में कभी मुझे ये सब अच्छा नहीं लगा. पहले मैं सोचती थी कि भगवान ने मुझे श्राप दिया है. मैं खुद को कुरूप मानती थी लेकिन फिर मैंने फैसला लिया कि ये चुनौती एक है. मैं इस बीमारी को संभाल सकती हूं और खुद को भी. भावनात्मक रूप से मैं मजबूत हूं.’
कुछ लोगों ने तो उन्हें अपना ये पैर काटने की सलाह भी दी. लेकिन उन्होंने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया और अपने दिल की सुनी. उनका मानना है कि वो जैसी हैं सुंदर हैं और इस बात पर उन्हें गर्व है. वो अपने मॉडलिंग के करियर पर फोकस कर रही हैं. अपनी मां के लिए वो एक घर भी खरीदना चाहती हैं.