भारत और पाकिस्तान के बीच जारी गोलीबारी के हालात को देखते हुए पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी सुरक्षा के लिहाज़ से कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं। राज्य की एंटी टेररिज़्म स्क्वाड (ATS) ने शनिवार को पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में एक मॉक ड्रिल आयोजित की।इस अभ्यास के दौरान, मंदिर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच अचानक एटीएस की टीम दाखिल हुई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालांकि, टीम ने तुरंत लोगों को शांत कराते हुए बताया कि यह एक पूर्व-निर्धारित मॉक ड्रिल है, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति से निपटने की तैयारी करना है।एटीएस की यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई कि अगर भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में कोई अप्रिय घटना घटती है, तो सुरक्षा एजेंसियां उस पर कैसे तुरंत प्रतिक्रिया दें और आम लोगों को सुरक्षित कैसे निकाला जाए।इस मॉक ड्रिल के ज़रिए यह भी दिखाया गया कि संकट की घड़ी में सुरक्षा बल कितनी तत्परता से कार्रवाई कर सकते हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।