बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 2025 तक सभी क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।
इस मुद्दे पर कांग्रेस और राजद विरोध प्रदर्शन की योजना बना रही हैं।उर्जा मंत्री ने कहा कि जिनको विरोध करना है, वे करें, लेकिन स्मार्ट मीटर लगेगा। उन्होंने प्रीपेड मीटर की प्रक्रिया की तुलना मोबाइल रिचार्ज से की, जिसमें उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री ने जगदानंद सिंह के उदाहरण का हवाला देते हुए इस व्यवस्था के फायदों को बताया।