गया में बारात में गए युवक की पीट-पीटकर और राॅड से प्रहार कर बेरहमी से हत्या, आधा दर्जन घायल।

 

बिहार के गया में बरात में गए युवक की पीट-पीटकर और राॅड से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस तरह की घटना जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में घटित हुई है. वहीं, कई लोग घायल भी बताए जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार चंंदौती थाना अंतर्गत बलना गांव से सुरेश यादव के पुत्र संगम कुमार की बारात शुक्रवार की रात को बेलागंज थाना क्षेत्र के नीमचक गांव में गई थी. बलना गांव से बारात में कमलेश चौधरी भी गया था. बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. डीजे बजाने के मामले के विवाद को शांत करा लिया गया. किंतु इसके बाद फिर से विवाद की घटना हुई. इस घटना में 30 वर्षीय कमलेश चौधरी की हत्या कर दी गई!

पीट-पीटकर और राॅड से प्रहार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. वहीं, इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. वही, इस तरह की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने तुरंत कमलेश चौधरी को मगध मेडिकल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि की. इस घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं.

इधर, इस मामले को लेकर मृतक के पिता रामाशीष चौधरी ने बताया कि बाराती और सराती दोनों पक्ष के लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है . मेरे पुत्र कमलेश चौधरी की हत्या इनके द्वारा की गई है. बताया कि 6 महीने पहले विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर साजिश के तहत यह लोग बरात में मिलाकर ले गए और फिर बाराती और सराती पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है.

वहीं, इस घटना के बाद मृतक कमलेश चौधरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि मेरे पति को मारपीट कर और राॅड से मारकर हत्या की गई है. बेरहमी से मेरे पति की हत्या हुई है और इसमें बाराती और सराती दोनों पक्ष के कुछ लोग शामिल हैं. बताया कि कुछ लोगों को चोटे आई, लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं कराए गए. रंजू देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या करने वाले की गिरफ्तारी तुरंत की जाए.

इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या की घटना की जानकारी मिली है. शव को मेडिकल ले जाया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. इस घटना में संलिप्त लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livenewsprlivetoday news