ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से चारों ओर लगी आग, खौलता हुआ तेल दुकान के सामने गिरा जिससे दुकान जलकर राख, मची अफरा-तफरी

NEWSPR डेस्क। खबर सिवान से है। जहां ट्रांसफार्मर फटने के बाद भगदड़ मच गया। जिससे करीब दो घंटे तक आसपास आग की लपटें बनी रही। लोगों ने ब्लास्ट की आवाज सुनते ही जैसे तैसे अपनी जान बचाई और वहां से भाग निकले। घटना हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय की है। बताया जा रहा कि इस दौरान ब्लास्ट के बाद खौलता हुआ तेल दुकान के सामने जा गिरा जिससे कि पूरे दुकान में आग लग गई।

दुकानदार ने बताया कि उनके दुकान के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हो रहा था। भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर से अजीब आवाज निकल रही थी। जिस दौरान अचानक धमाका हुई। खौलता तेल उनके दुकान के सामने गिरा जिससे दुकान जल गया। मामले की सूचना पर पहुमची पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया।

बताया जा रहा कि बीते दिनों से ट्रांसफार्मर के टंकी से तेल का रिसाव हो रहा था। बिजली विभाग को भी इसके बारे में जानकारी था। इसके बावजूद भी विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं किया। जिसके बाद गुरुवार को ओवरलोडिंग के दौरान जोरदार धमाका हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

BIHARhadsaNewspr liveSIWAN