बारात जाने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक और मोटरसाइकिल में हुआ जोरदार भिड़ंत, एक मोटरसाइकिल पर 3 छात्र थे सवार, दो की मौत एक की हालत नाजुक

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर जारी है लगातार सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आती रहती है। ताजा मामला बाईपास टीओपी से जुड़ा है जहां एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवार दो छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि एक युवक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान नया टोला बैजानी निवासी रंजीत पंडित के 19 वर्षीय पुत्र रवि पंडित और गौराचौकी निवासी वीरेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र सूरज यादव के रूप में हुई है।

मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि तीनो दोस्त गांव के ही प्रकाश यादव के पुत्र गौतम की शादी में बांका के जैठौर इलाके में जा रहे थे। इस दौरान अमरपुर के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से रवि और सूरज की मौत हो गई जबकि छेछन यादव के पुत्र आशीष की हालत गंभीर है। तीनों मैट्रिक में पढ़ते थे।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में तीनों को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सूरज और रवि को मृत घोषित कर दिया जबकि आशीष की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल चिकित्सक उसका इलाज करने में जुटे हैं. इधर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही बच्चे की मौत से दोनों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

3 students were riding on a motorcycletwo died and one is in critical conditionUncontrolled truck and motorcycle clashed while going to the wedding procession