खगड़िया में दो लड़कियां रेल पुल से बागमती नदी में गिरीं, एक को बचाया, दूसरी लापता

NEWSPR डेस्क। खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के सहरसा रेलखंड की बंद पड़ी और जर्जर रेल पुल संख्या 51 पर से दो युवतियां उफनती बागमती नदी में गिर गईं। एक युवती को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसकी पहचान बोढ़न सदा की 17 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी के रूप में हुई है।

जबकि दूसरी लड़की बागमती की तेज धारा में लापता हो गई। लापता युवती की पहचान हरदिया निवासी नीरू सदा की 19 वर्षीय पुत्री फेनो कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवती कमरी दिघरी बहियार से घास काट कर लौट रही थी।

पुल संख्या 51 से गुजरने के क्रम में विपरीत दिशा से एक ट्रैक्टर के आ जाने से दोनों युवतियें का संतुलन बिगड़ा और वो नीचे बागमती नदी में गिर गईं। उधर रेलवे के रिटायर पुल पर एक तरफ बैरिकेडिंग नहीं होने की वजह से इस तरह के हादसा होते रहते हैं। जिला प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

another missingKHAGARIA HADSAKHAGARIA KHABARKHAGARIA NEWSKHAGARIA POLICEone rescuedTwo girls fall from rail bridge into Bagmati river in Khagaria