पशुओं के चारा के लिए टाल बना कर रखा गया पुआल में एकाएक पकड़ा आग।

मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज थाना के सजुआ में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पशुओं के चारा के लिए टाल बना कर रखा गया पुआल में एकाएक आग पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पुआल में लगी आग को शांत किया गया।

मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पश्चिमी टोला गांव निवासी शिवनंदन यादव के द्वारा पशु चारा के लिए रखा गया पुआल के टाल में लगभग 5 बजे एकाएक आग लग गया और देखते ही देखते हैं आग ने विकराल रूप ले लिया। पुआल के टाल में आग लगने से तत्काल ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया । हालाकी उस दौरान ग्रामीणों की मदद तत्काल पुआल के टाल पर पानी फेंक मिट्टी फेक या अन्य उपाय करते हुए पुआल के टाल में लगे आग को शांत किया गया । गनीमत तो यह रही की आग लगे टाल के बगल में ही पशुओं का तबेला था पर ग्रामीणों की मदद से किसी भी पशु का कोई भी नुकसान नहीं हुआ और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livetoday news