बिहार के गया में एक घर के आंगन में आसमान से गिरा तोप का गोला, 3 की मौत।

गया के गूलर वेद गांव में होली का खुशी और उमंग उदासी मे तब्दील हो गया। दरअसल एक तोप का गोला एक परिवार कि सारी खुशी ले गया।होली के दिन एक परिवार मे बैठे लोग आँगन मे बैठ कर पकवान का लुफ्त उठा रहे थे। जहां अचानक से एक तोप का गोला आ गिरफ्तार गीरा इसमें परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है। बुधवार सुबह सभी लोग होली खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक सेना के अभ्यास क्षेत्र की ओर से तोप का गोला गांव में गिरा। धमाका होते ही समेत तीन लोगों के चिथड़े उड़ गए। वही अन्य 3 लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

इस पुरे घटना कि सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीनों घायलों को भर्ती करवाया। वहीं तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों का कहना है कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के उमेर पंचायत के गूलरवेद गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सेना का फायरिंग रेंज है। यहां सेना के जवान अभ्यास करते हैं। होली के दिन ग्रामीण होली खेल रहे थे। इसी दौरान तोप का गोला उन पर गिर गया वह लोग इसकी चपेट में आ गए की मौके पर ही मौत हो गई।

BIHARBIHARCRIMEBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr livePATNANEWStoday news