मुजफ्फरपुर में भव्य पंडालों की हो रही तैयारी, 70 फीट ऊंची पंडाल का भव्य निर्माण

NEWSPR डेस्क। आज से हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व नवरात्रि की हुई शुरुआत, इसको लेकर ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी इलाकों तक मां दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल बनाने में लोग जूट हैं। वहीं अगर बात करें शहर की तो शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर पंडालों को सजाया जा रहा है। साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा का अंतिम रूप दिया जा रहा है।

शहर के अखाराघाट रोड स्थित अखाराघाट पूजा समिति के द्वारा एफिल टावर जैसा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसकी जोरशोर से तैयारी की जा रही है। वहीं आज सदस्यों के द्वारा कलश स्थापन कर नवरात्रि की शुरूआत की गई। जबकि शहर के सिकंदरपुर मोड़ स्थित रामगढ़ चौक पर श्री श्री 108 बाबा अजगैबीनाथ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा 70 फीट ऊंची पंडाल का भव्य निर्माण हो रहा है।

साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर पूजा नियंत्रण कार्यालय भी रहेगा, पंडाल में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी साथ ही अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही मूवी स्क्रीनिंग की सुविधा रहेगी जिसमें माता की प्रतिमा द्वारा असुर का वध किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

BIHARMUZZAFARPURNewspr live