लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर में तैयारी,340 बूथों पर 3,39,230 मतदाता करेंगे मतदान

मुंगेर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाला तारापुर विधान सभा में 340 बूथों पर 3,39,230 मतदाता मतदान करेंगे। जिसको ले तैयारी किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश सिंह ने बताया कि 164 तारापुर विधानसभा में कुल 340 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 3,39,230 मतदाताओं में 1,81,003 पुरुष मतादाता जबकि 1,58, 217 महिला मतादाता वहीं 10 तृतीय लिंग के मतादाता अपने माताधिकार का प्रयोग करेंगे। तारापुर के अंतर्गत 50 बूथों को नक्सल प्रभावित चिन्हित किया गया है । निष्पक्ष मतदान को लेकर 38 सेक्टर बनाए गये हैं। 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 1360 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। जबकि 34 मतदान कर्मी को रिजर्व रखा गया है। आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर में चुनाव के समय पिंक बूथ बनाया जाता रहा है। इस बार यहां विमेन मैनेज्ड बूथ बनाये जाने की संभावना है। मुंगेर से 408 ईवीएम तारापुर को भेजा जाएगा। सभी ईवीएम को आरएस कॉलेज में बनाये गये स्ट्रॉग रूम में रखा जाएगा। यहां से 340 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम भेजा जाएगा।

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsBIHARLATESTNEWSBREAKINGNEWSNewspr livetoday news