खाना बनाने के दौरान हादसा, गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगी आग, 2 बच्चों की हुई मौत, 3 लोग जख्मी

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गैस सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई। आग लगने से दो बच्चों की मौत गई. जबकि 3 लोग घायल हैं। आग ने थोड़ी ही देर में पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। इसमें 6 साल की रानी और 4 साल के ईशु की झुलसने से मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बीघा अलालपुर गांव में हुई है।

बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर पर अर्जुन मिस्त्री के घर में भोजन बन रहा था इस दौरान गैस लीक हो गया। इसके बाद विस्फोट के साथ घर में आग लग गई। चीखने की आवाज गांव के लोग घर के पास पहुंचे। लेकिन तब तक आग की तेज लपटें पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, डॉक्टर का कहना है कि सभी घायल व्यक्ति लगभग 90% जला हुआ है। हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है।

इस हादसे में बबीता देवी, संजय विश्वकर्मा रवि उर्फ रोशन कुमार भी जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टर की ओर से इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गैस लीक होने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसी के कारण यह घटना घटी है। इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। सभी लोग इधर उधर भागने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है।

BIHAR CYLENAR BLASTGHOSI HADSAGHOSI NEWSJAHANABAD CYLENDAR BLASTJAHANABAD HADSAJAHANABAD NEWSMAUT