टीकाकरण के बाद हर लोग की होगी निगरानी, जिलों के सभी डीएम की देखरेख में बन रही टास्क फोर्स की सूची

NEWSPR डेस्क। वैक्सीन की मॉनिटरिंग बड़ा टास्क है और इस टास्क को पूरा करने के लिए पूरी फौज तैयार की जा रही है। प्रधान सचिव के निर्देश पर कोरोना की साइकिल तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर फौज तैयार की जा रही है। इसमें सभी सरकारी विभाग और सक्रिय स्वयंसेवी संगठनों के साथ धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों को भी फौज के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह टीम अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सिनेशन की मॉनिटरिंग करने में स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग करेगी।

टास्क फोर्स का यह होगा जिम्मा
टास्क फोर्स को स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर वैक्सिनेशन का काम कराना होगा। टास्क फोर्स से जुड़े लोगों उन लोगों की निगरानी करनी है जिनका टीकाकरण हो जाएगा। वैक्सीन लगाने के बाद कहीं कोई समस्या तो नहीं, इसका भी पूरा ध्यान रखना है। ब्लॉक और जिला स्तर पर जितने भी लोगों को टास्क फोर्स में शामिल किया जा रहा है उनका पूरा डाटा नंबर के साथ तैयार किया जा रहा है।

डीएम की निगरानी में तैयार हो रही सूची
कोविड वैक्सिनेशन को लेकर बिहार सरकार गंभीर है। हर एक व्यक्ति का कैसे सुरक्षित और कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए टीकाकरण किया जाए इसपर काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने ग्राम पंचायत स्तर पर वैक्सिनेशन की तैयारी करने का निर्देश दिया है। डीएम को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में जिले से लेकर ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाया जा रहा है।

पुलिस से लेकर शिक्षा विभाग भी शामिल
पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि डीएम की देखरेख में सूची तैयार की जा रही है। इसमें पुलिस, शिक्षा, राजस्व, टेलीकॉम सहित 30 से अधिक विभागों से जुड़े लोगों को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्था के साथ समाज के सक्रिय लोगों को भी इसमें जोड़ा जा रहा है। धार्मिक संगठनों के लोगों को इसलिए शामिल किया जा रहा है ताकि वैक्सिनेशन में कोई समस्या नहीं हो। सरकारी विभागों के कर्मियों को ब्लॉक और जिला स्तर पर 2 से 4 की संख्या में लगाया जा रहा है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHARCORONAcoronaCORONAUPDATENEWSCORONAVACCINEPATNACORONA