मुंगेर मैं फूड पॉइजनिंग के कारण एक ही परिवार के 5 लोग बीमार, दो की हालत गंभीर।

मुंगेर मैं फूड पॉइजनिंग के कारण एक ही परिवार के 5 लोग बीमार इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती। तीन की स्थिति नॉर्मल तो 2 को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल किया गया रेफर ।

पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खगड़पुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब के गांव निवासी बबलू बिंद के घर आज सभी लोग काफी देर के बाद उठे । और उठते ही सभी बेहोशी हालात में झूमते हुए इधर उधर गिरने लगे और देखते ही देखते सभी उलटी भी करने लगे । मामला को बिगड़ता देख आस पास के लोगों के द्वारा इस परिवार के पांचों सदस्य को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया । जहां से बेहतर इलाज के लिय दो को मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । बबलू बिंदकी वाइफ टिंकू देवी ने बताया कि बीती रात उन लोगों ने चावल रोटी के साथ आलू टमाटर सागा प्याज की सब्जी को भोजन के रूप में ग्रहण किया था । और ग्रहण करने के बाद वो और उसके तीन बच्चे और ससुर सो गए ।

अन्य दिन जो वह सुबह में 7:00 बजे से पहले उठ जाते थे लेकिन आज वह लोग काफी लेट 10:00 बजे के लगभग सभी उठे । उठते के साथ ही सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी और उल्टी होने लगा जिसको देखकर हल्ला किया गया हल्ला करने के बाद आसपास के लोग जमा हुए और सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया । जहां वो ससुर छोटे लाल बिंद और एक बेटा विकास कुमार कि स्थिति में काफी सुधार आया । जिसे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया ।पर दो बेटा अमर कुमार और अमृत कुमार की बिगड़ती हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया । जहां उन सबका इलाज चल रहा है । वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निरंजन कुमार ने बताया क्या इन सभी को फूड प्वाइजनिंग हुआ था पर अब सबकी हालत स्थिर बनी हुई है।

BIHARBIHARNEWSNewspr livetoday news