राजधानी में दुकानदार का बकाया पैसा मांगना पड़ा महंगा, गर्म चाय से भरी केतली फेंका

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में चाय वाले को बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ा। आरोपित ने चाय से भरी केतली विक्रेता के शरीर पर उड़ेल दी। इससे पीड़ित का शरीर बुरी तरह झुलस गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह ई रिक्शा चलाता है।

राजीव नगर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद उले मंगलवार को जेल भेज दिया गया। मूल रूप से मोतिहारी निवासी कुंदन वर्तमान में राजीव नगर के जय प्रकाश नगर में रहते हैं। वह जय प्रकाश नगर नाले पर घुम-घुम कर नींबू की चाय बेचते हैं। एक मई की सुबह करीब 10 बजे वह राजीव नगर रोड संख्या-एक के समीप चाय बेच रहे थे।

इतने में ई रिक्शा चालक प्रदीप वहां आया व उनसे चाय मांगी। कुंदन ने उससे बकाया पैसे की मांग की। इस पर प्रदीप आगबबूला हो गया है व उसने पीड़ित के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। फिर केतली छीन ली व चाय उसके शरीर पर फेंक दी।

Asking for outstanding money from the shopkeeper in the capital was costlythrew a kettle full of hot tea