हैंड ग्रेनेड बमों को खिलौना समझकर घर ले आया बच्चा, पिन निकालते ही फैलने लगा धुंआ और फिर…

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया जिले के रूपौली-मोहनपुर स्टेट हाइवे स्थित मतेली पुल के समीप दो ग्रेनेड बम मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. एक बच्चे को ये बम मिला और इसे खिलौना समझकर वो अपने घर लेकर आ गया. फिलहाल, सेना में इस्तेमाल किये जानेवाले ग्रेनेड को पुराना बताया है. बम को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज कर दिया है. लेकिन अब बमों के मिलने पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.

डिफ्यूज कर दिया गया ग्रेनेड काफी पुराना- पुलिस
सोमवार को एसपी आमिर जावेद ने रूपौली थाना पहुंचकर बरामद बम की जानकारी ली और मामले का शीघ्र खुलासा करने का हुक्म दिया. जबकि एसडीपीओ रमेश कुमार ने घटनास्थल मतेली पुल के पास बारीकी से जांच की. इस संबंध में रुपौली थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि मतेली पुल के पास दो ग्रेनेड मिला जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. यह ग्रेनेड काफी पुराना प्रतीत होता है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार, मतेली गांव का एक बच्चा बकरी चराने पुल के पास गया था. इसी क्रम में उसे वहां ग्रेनेड मिल गया जिसे खेलने की नीयत से उठाकर वह उसे घर ले आया. घर में लाने के बाद जब उसका पिन निकाला तो उससे धुंआ निकलने लगा. इसके बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर रूपौली पुलिस गांव पहुंची और बम निरोधक दस्ता को बुलाकर ग्रेनेड को डिफ्यूज कराया गया.

बम कहां से आया? होगी जांच
ग्रेनेड मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है. एकरफ जहां लोगों के बीच हड़कंप मचा है वहीं दूसरी तरफ लोगों को आशंका है कि 20 साल पहले रूपौली में दो आपराधिक गिरोह में वर्चस्व का दौर चला था. उस दौरान इस प्रकार के बम की आवक हो सकती है. हालांकि सेना में प्रयुक्त होनेवाले बम के मिलने पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है.

Child brought home hand grenade bombs thinking it as a toysmoke started spreading as soon as the pin was removed and then...