दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी, 24 घंटे में 118 लोगों की हुई मौत

NEWSPR डेस्क। कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी हैं। आये दिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैं। देश की राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के 938 मामले कम आए. शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिल्ली में 6,608 दर्ज की गई, जबकि गुरुवार को वह 7546 की गई थी. पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 118 मरीजों की मौत दिल्ली में हुई है. यह आंकड़ा गुरुवार को दर्ज किए गए आंकड़े से ज्यादा है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से 24 घंटे में कुल 98 मरीजों की मौत हुई थी.

जिस तरह से कोरोना का केस बढ़ता जा रहा हैं उसके लिए दिल्ली सरकार तैयारियां कर रही हैं और राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से कोरोना को लेकर घर-घर में सर्वे शुरू हो रहा है. कोरोना को लेकर होने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा सर्वे होगा. गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक में इस सर्वे पर सहमति बनी थी. सर्वे के दौरान 9500 टीमें 13-14 लाख घरों में जाएंगी. हर टीम में 2 से 5 लोग होंगे. यह दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीमें होंगी.

दिल्ली के 11 ज़िलों में करीब 57 लाख लोगों की सर्वे के दौरन जांच की जाएगी. यानी यह दिल्ली की चौथाई आबादी पर सर्वे होगा. खास बात यह है कि घनी आबादी और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का भी सर्वे होगा. गौरतलब रहे कि फिलहाल दिल्ली सरकार एक पॉजिटिव मामला सामने आने पर उसके संपर्क में आने वाले 16 लोगों की फोन पर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है, लेकिन इस सर्वे टीम को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम फेस टु फेस करना है. जिन घनी आबादी वाले इलाकों में संक्रमण और कांटेक्ट की संख्या ज्यादा है, वहां पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना इस सर्वे टीम की जिम्मेदारी होगी.

आपको बता दे की निगमबोध घाट पर शवों को जलाने के लिए 3 से 4 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है. गुरुवार को एक शख्स ने बताया कि वह 10 बजे निगमबोध घाट पर पहुंचे थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि पहले से 5 एंबुलेंस यहां पर मौजूद हैं. शख्स ने बताया कि उन्हें दोपहर 3 बजे का वेटिंग नंबर दिया गया. निगमबोध घाट पर बढ़ती शवों की संख्या पर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि घाट पर शवों को जलाने के लिए 104 प्लेटफॉर्म हैं. इनमें से 50 को कोविड के लिए रिजर्व में रखा गया है. उन्होंने बताया कि कोविड के लिए यहां पर सीएनजी के प्लेटफॉर्म हैं. कोरोना से होने वाली मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए 16 वुडेन प्लेटफॉर्म भी लिए गए हैं.

CMARVINDKEJRIWALCORONAVACCINECORONAVIRUSDELHIGOVERNMENT