दो दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, घर में आग लगने से लाखों का सामन राख

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. बेटी की शादी के लिए घर में रखे सामान के साथ कई बकरियां, बत्तख ओर मुर्गियां जल गई. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी ओवर ब्रिज के नीचे की है. घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बंजरिया थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ अंचलाधिकारी भी पहुंचे. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. आगलगी की इस घटना में रमेश चौधरी और हरेंद्र चौधरी का घर जल कर रखा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार अग्नि पीड़ित रमेश चौधरी की बड़ी बेटी काजल की बारात 25 नवंबर को लक्ष्मीपुर से आने वाली थी. जिसकी पूरी तैयारी उसने कर रखी थी, लेकिन मंगलवार की शाम में अचानक घर में आग लगने से शादी के लिए रखा सभी सामान और घर का अन्य सामान भी जल कर राख हो गया. रमेश मजदूरी करके घर चलाता था. अब उसके लिए यह बड़ी समस्या हो गई है कि बेटी की शादी कैसे होगी.

bihar newsCHAMPARAN AAGDaughter's marriage was going to happen after two daysdue to fire in the housemillions of ashes